लगातार बढ रहे हैं कोरोना मामले, 24 घंटे में मिले 53 हजार से अधिक नए केस

335

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर फिर से भयंकर रूप लेने लगा है पिछले 24 घंटे में देश में 53 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक आदि राज्य हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53480 नए मामले सामने आए हैं।
इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है। जिसमें से 11,434,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव केस 5,52,566 है। जो कि कुल मामलों का 4.55 फीसदी है। इस खतरनाक वायरस के कारण 354 लोगों की मौत हुई है। कुल मृतकों की संख्या 1,62,468 हो गई है।

राज्यों की स्थिति
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में 27,918,
छत्तीसगढ़ में 3,108,
कर्नाटक में 2,975,
केरल में 2,389
और तमिलनाडु में 2,342 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 139,
पंजाब में 64,
छत्तीसगढ़ में 35,
कर्नाटक में 21
और तमिलनाडु में 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

ऐसे बढे़ कोरोना के मामले
देश में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चले गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख,
पांच सितंबर को 40 लाख
और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख,
11 अक्टूबर को 70 लाख,
29 अक्टूबर को 80 लाख,
20 नवंबर को 90 लाख
और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे।

प्रदेश की स्थिति
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया। 30 मार्च को 128 नए संक्रमित मिले। वहीं, 147 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की कोरोना से मौत हुई। इनमें एम्स ऋषिकेश में चालीस वर्षीय पुरुष, जिला अस्पताल रुद्रपुर में 69 वर्षीय महिला शामिल हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1696 हो गए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 100118 हो गई। इनमें से 95212 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1713 की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को सर्वाधिक देहरादून में 48 संक्रमित मिले।

पांच क्षेत्रों में लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। साथ ही आज ही वहीं, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में भी कटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं।
इस तरह अब देहरादून में ही पांच कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इनमें गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन पहले से कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। यहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु लेने के लिए परिवार के एक सदस्य ही सरकारी मोबाइल वाहन तक जा सकेगा।