लो वोल्टेज की समस्या से परेशान लोग पहुंचे आईटी पार्क बिजली कार्यालय, सौंपा ज्ञापन

50

देहरादून। भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते कहीं बिजली गुल रहती है तो कहीं लो वोल्टेज के चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सहस्त्रधारा रोड डांडा खुदानेवाला के फरासी मौहल्ला, कोठारी मौहला, कुकरेती गौहल्ला क्षेत्र में स्थानीय निवासी बिजली की लो वोल्टेज व बिजली न आने की समस्या से परेशान है। क्योकि जिस ट्रांसफर्मर से उपरोक्त मौहल्लों को बिजली सप्लाई की जाती है उस पर क्षमता से अधिक भार व ओवरलोड होने के कारण आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है। पूर्व प्रधान मनुज गोदियाल ने SDO आईटी पार्क एवं जेई को क्षेत्र में हो रही लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल समाधान की मांग की। SDO आईटी पार्क ने क्षेत्रवासियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए समस्या के शीघ्र निस्तारण का आश्वसन दिया।

इस दौरान आंदोलनकारी अभय कुकरेती, संदीप शर्मा, पूर्व उपप्रधान विशाल उनियाल, वार्ड 59 गुजराड़ा मानसिंह से निर्दलीय प्रत्याशी युवा नेता अनूप फरासी, अनिल फरासी, चमनलाल, विनय फरासी, सार्थक फरासी, तनुज शर्मा, सुरेश धीमान, अभिलाष शर्मा, वीर सिंह ठाकुर, विक्रान्त फरासी, अंकित फरासी, मनोज कुकरेती, विश्वाश कुकरेती, नवीन उनियाल, विनोद कुमार, मनोज ममगई, संदीप फरासी, विक्रम खत्री, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।