अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। रविवार को नगर निगम देहरादून के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल की पत्नी श्रीमति नंदिता विरेन्द्र पोखरियाल ने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल व वार्ड 59 कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद सौरभ उनियाल के क्षेत्र गुजराडा मानसिंह एवं काठ बंगला गब्बर बस्ती में सघन जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के लिए 23 जनवरी 2025 को वोट करने की अपील की। साथ ही वहां के निवासियों को पिछले कई वर्षों से आ रही समस्या का समाधान न हो पाने की समस्या जस की तस पड़ी हुई है उनको भी सुना।
महिलाओं से जन संपर्क के दौरान घरों में पानी भरना और रास्ते में जगह जगह बने गड्ढे के कारण जनता को समस्या का सामना करना पड़ता है। पानी के भराव के कारण घरों में बीमारी का प्रकोप बना रहता है। बीमार व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में ले जाए तो पूरा पूरा दिन वही लग जाता है। ऐसे में दैनिक मजदूरी पे नहीं जा पाते जिससे घर में पैसा नहीं आता और आर्थिक तंगी भी बनी रहती है। जनसंपर्क के दौरान श्रीमति नंदिता विरेन्द्र पोखरियाल ने सभी को जल्द ही समस्या के समाधान से निजात दिलाने का वादा किया ओर कहा कि आप सभी स्वयं कांग्रेस को वोट देकर यह परिवर्तन कर सकते है।