देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कैरवान करनपुर से निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुई सीमा रमोला ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह ग्राम पंचायत धनोला के सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट और जयघोष से गूंज उठा।
शपथ ग्रहण के बाद सीमा रमोला ने भावुक शब्दों में कहा कि – “यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी का प्रतीक है। मैं गांव के हर परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी और क्षेत्र के स्वर्गीन विकास के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगी।” उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चालंग ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान समीर पुंडीर ने सीमा रमोला को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि – “गांव का विकास तभी संभव है जब सभी मिलकर एकजुटता के साथ काम करें। मुझे विश्वास है कि सीमा रमोला के नेतृत्व में गांव नई ऊंचाइयों को छुएगा और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।”
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा वर्ग तक सभी ने सीमा रमोला के नेतृत्व में उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जताई। समारोह के दौरान महिलाओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्राम प्रधान के रूप में सीमा रमोला का स्वागत फूलमालाओं के साथ किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, राजेश रमोला, पूर्व प्रधान नारायण सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।