देहरादून। प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में तहसीलदारों का ट्रांसफर किया है। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस तबादला सूची में हैरान करने वाली एक बात सामने आई है कि चमोली जिले से तहसीलदार के ट्रांसफर अन्य जनपदों में किए गए हैं उनके बदले में किसी तहसीलदार को उनके स्थान पर चमोली में नहीं भेजा गया है। शासन के इस आदेश को देखकर हर कोई हैरान है कि आखिरकार चमोली को बिना तहसीलदार के कैसे छोड़ दिया गया है और बिना तहसीलदार के यहां कैसे कार्य संभव हो पाएगा।
कई महीने पहले उप जिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा के स्थानांतरण के बाद थराली तहसील में अभी तक एसडीएम की तैनाती नहीं की गई है जिससे यहां कई काम पहले से ही ठप्प पड़े हुए हैं। कई महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक यहां एसडीएम की तैनाती नहीं हो पाई है। हालांकि इसका अतिरिक्त प्रभार दूसरे एसडीएम के पास है। कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने भी चमोली जिले में तहसीलदार की नियुक्ति नही होने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है कि इस प्रकार से किसी जिले की तहसील से पहले एसडीएम और अब तहसीलादार का तबादला कर दिया गया है। अब बिना तहसीलदार और बिना एसडीएम के थराली तहसील के लोगों को बड़ी समस्याओं को सामना करना पड़ेगा।