सहस्त्रधारा रोड शुरू हुई मिनी मंडी, अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया उद्घाटन

413

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। बुधवार को आईटी पार्क के पास उप कृषि मंडी का उदघाटन कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा एवं दर्जा राज्यमंत्री जितेन्द्र रावत मोनी ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि उप मंडी के यहां पर खुलने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के साथ ही क्षेत्रवासियों को ताजी एवं सस्ती सब्जी उपलब्ध होगी, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले किसान भाइयों को भी पास में ही अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा जिससे कि उनका समय एवं पैसा दोनों बचेगा।

मंडी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने विस्तार से उप मंडी के बारे में विस्तार से क्षेत्रवासियों को समझाया।

कार्यक्रम को दर्जा राज्यमंत्री जितेंद्र रावत मोनी, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, भाजपा नेता अनुज कौशल, नामित पार्षद विमलेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गुजराडा के पूर्व प्रधान दीपक फरासी ने किया।

इस अवसर पर रायपुर विधायक प्रतिनिधि अवनीश कोठारी जोंटी, देवेंद्र पंत, मंडी इंस्पेक्टर अजय डबराल, युवा भाजपा नेता पारस राणा, ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला, दिनेश केमवाल, अंकित फरासी, संदीप फरासी, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा आदि उपस्थित रहे।