सहारनपुर जिले में 11 जनवरी तक धारा 144 लागू
सहारनपुर आगामी त्योहारों के विभिन्न आयोजनों को देखते हुए डीएम अखिलेश सिंह ने जिले में धारा 144 लागू की है। धारा 144 अगले साल 11 जनवरी तक लागू रहेगी इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ चार या 4 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी। उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में वीरांगना उदा देवी शहीद दिवस, चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस डे, एवं गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस, आदि त्यौहार है। साथ ही कई चयन प्रवेश परीक्षाओं आदि हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है। डीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान धरना जुलूस प्रदर्शन आदि बिना शासन की अनुमति के नहीं होंगे। साथ ही 4 से अधिक लोगों के एक साथ एक एकत्रित होने पर भी पाबंदी रहेगी।

190