सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ आज देहरादून में

220

देहरादून। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड आज शनिवार को कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से आयोजित न्यायमूर्ति केशव चन्द्र धूलिया व्याख्यान में मुख्य अतिथि के तौर पर व्याख्यान देंगे। प्रधान न्यायाधीश का अति महत्वपूर्ण व्याख्यान ” लोकतंत्र, बहस और असहमति” पर होगा। जिसे सम्पूर्ण भारत जिज्ञासा से सुनना चाहेगा।

कर्मभूमि फाउण्डेशन के सचिव हिमांशु धूलिया के अनुसार फाउंडेशन की ओर से इस तरह का यह पहला कार्यक्रम 2 दिसम्बर को वन अनुसंधान संस्थान के प्रेक्षागृह में होगा।

इस कार्यक्रम में अतिथि 10 बजकर 30 मिनट पर आसन ग्रहण करेंगे और 10 बज कर 55 मिनट पर स्वागत भाषण होगा। उसके बाद उत्तराखण्ड की परम्परानुसार दीप प्रज्वलन होगा। न्यायमूर्ति केशव चन्द्र धूलिया का संक्षिप्त जीवन परिचय सेवा निवृत न्यायमूर्ति उमेश चन्द्र ध्यानी 11 बजकर 05 मिनट पर देंगे। उसके बाद मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड का संक्षिप्त परिचय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया 11 बजकर 15 मिनट से लेकर 11.25 तक देंगे। ठीक 11.30 बजे पूर्वाहन मुख्य अतिथि और भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डी. वाई. चन्द्रचूड का मुख्य व्याख्यान होगा।