स्ट्रीट लाइट एवं सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर भाजपाइयों का निगम में प्रदर्शन

53

देहरादून। नगर निगम देहरादून के चंद्रबनी वार्ड में विभिन्न क्षेत्रों में खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने एवं सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर चंद्रबनी वार्ड के पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर लाइटों की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था को ठीक करने की मांग अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल से की गई।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला ने बताया कि कई दिनों से चंद्रमणि वार्ड की स्ट्रीट लाइटें खराब है जिनकी संख्या 600 से अधिक है कई बार नगर निगम को अवगत कराने के बावजूद लाइट ठीक नहीं हो पा रही हैं। इसी प्रकार से वार्ड के अंतर्गत सफाई व्यवस्था बेहद खराब है कई जगह नालियां चौक हैं नालों पर कूड़ा भरा पड़ा है सड़कों पर कूड़ा कई स्थानों पर पड़ा है जिसकी शिकायत सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर को कई बार की जा चुकी है मगर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फॉगिंग एवं दवा का छिड़काव भी नहीं हो पा रहा है जिससे बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जल भराव होने से डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। इस अवसर पर प्रदर्शन करने वाले मंडल महामंत्री मदन सिंह, आशीष तोमर, अनिल ढकाल, अनीश भटनागर, महेश घोष, अजय गोयल, विलोचन प्रसाद शर्मा, राधेश्याम कश्यप, विकास कश्यप, विजय यादव, जगदीश रतूड़ी, प्रेम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।