स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर करे बुखार पीड़ितों की जांच: गोदियाल

102

देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी एवं डांडा खुदानेवाला के पूर्व प्रधान मनुज गोदियाल ने सरकार से प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बुखार से पीड़ित लोगो की जांच करने की मांग की है।

गोदियाल ने कहा कि इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों के साथ ही राजधानी देहरादून में डेंगू बुखार का प्रकोप अपने चरम पर हैं। बुखार का प्रकोप रुकने का नाम नही ले रहा हैं। हर रोज बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता दिखाई दे रहा हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुखार से पीड़ित लोग अपना इलाज करा रहे हैं। कई बार तो मरीजों को अस्पतालों में बेड के लिए भी भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बुखार लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है इस बुखार के कारण कई लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं।

गोदियाल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोई घर ऐसा नहीं बचा हैं जिसको इस बुखार ने अपनी चपेट में नही लिया हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर वार्ड में स्वास्थ्य शिविर लगवाकर बुखार से पीड़ित लोगो के साथ साथ अन्य लोगो की भी जांच की जाए ताकि समय रहते लोगो को इलाज मिल सके।