हरिद्वार में बसपा बदल सकती है अपना प्रत्याशी मुस्लिम को दिया जा सकता है टिकट

56

देहरादून। लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बज चुका है चुनावी तारीखों का ऐलान हो गया है। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की 5 सीटों समेत देश की 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है। जिसके लिए उत्तराखंड में सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पिछले काफी समय से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर तैयारी कर रही भावना पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसको अब बदला जा सकता है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कांग्रेस द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए वीरेंद्र सिंह रावत को भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सामने बहुत कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा है। वहीं खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर चुके हैं और मजबूती से चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। सूत्रों की अनुसार बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए नई रणनीति बना रही है। सूत्र बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे मौलाना जमील को हरिद्वार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो इस लोकसभा सीट के समीकरण बदल जाएंगे क्योंकि इस सीट पर लगभग 5 लाख से अधिक मुस्लिम जबकि लगभग इतने ही दलित वोट है यदि मुस्लिम और दलित एकजुट होकर पड़ गया तो बहुजन समाज पार्टी हरिद्वार की सीट पर जीत का परचम लहरा सकती है।