हरिद्वार स्थित आश्रम में मिले 32 कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप

334

देहरादून। हरिद्वार में गुरूवार 1 अप्रैल से शुरू होने जा महाकुंभ से एक दिन पहले हरिपुर कलां स्थित एक आश्रम में 32 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमितों में हरिद्वार के गीता कुटीर आश्रम के 21 कर्मचारी, 8 विद्यार्थी और 3 वृद्ध बताए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों को आश्रम के विद्यालय में आइसोलेट कर दिया गया है।

महाकुंभ मेला 2021 शुरू होने से 1 दिन पहले कोरोना संक्रमितों की बड़ी संख्या से प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। प्रशासन ने फिलहाल आश्रम को सीज कर दिया है। साथ ही आश्रम के अन्य कर्मचारियों की RT-PCR कोविड जांच की जा रही है।

सीएमओ डा. एसके झा के अनुसार देहरादून प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर कर रहा है। अगर संपर्क में आए लोगों में हरिद्वार के निवासी भी शामिल होंगे तो उनकी आरटीपीसीआर कोविड जांच की जायेगी।