देहरादून। राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है जहां आगरा के रहने वाले एक व्यक्ति ने दून के दो होटल संचालकों से होटल लीज पर लेने के नाम पर आठ लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। रुपये लेने के बाद आरोपित ने अपना फोन बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में गम्भीर सिंह निवासी होटल माउन्टेन हाईटस एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट सहस्त्रधारा ने राजपुर पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह किराए पर लेकर रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। बीते एक जून को जगवीर सिंह निवासी बरोदा सदर आगरा उनके होटल में परिवार व बच्चों के साथ रूका हुआ था। जिसके चलते उनसे थोड़ी बहुत जान पहचान हो गई थी इसके बाद अपने घर जाकर फोन पर उनके होटल के पीछे बने नये होटल को खरीदने या लीज पर लेने के विषय में जानकारी ली।
इसके बाद जगवीर सिंह 4 जून को आगरा से देहरादून आया। लगभग 30 लाख के निवेश वाले होटल में 18 लाख उनसे और बाकी 12 लाख खुद निवेश करने की बात कही। सहमति बनने पर उन्होंने आठ लाख रुपये जगवीर को अदा कर दिए। 29 जून को अचानक आरोपित ने उनका फोन उठाना बन्द करते हुए अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया। आरोपित ने उनसे आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
