नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10वीं के लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया। सीबीएसई बोर्ड ने 10वी कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किया गया।
छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net जैसे प्राइवेट साइट्स पर भी देख सकते हैं। छात्रों को डिजीलॉकर में मार्कशीट दी जाएगी।
बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते बोर्ड को 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इस बार एक मूल्यांकन नीति के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है।









