IPS अधिकारी के घर में चोरी, नकदी चांदी के सिक्कों समेत अन्य सामान चोरी

16

 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर इलाके में रहने वाले आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के लखनऊ स्थित खाली पड़े आवास (1/197, विकास नगर) से चोर कई क़ीमती सामान लेकर फरार हो गए। यमुना प्रसाद इस समय नोएडा में DCP के पद पर तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार चोरों ने घर की खिड़की की ग्रिल काटकर अवैध रूप से घर में प्रवेश किया। चोरी की घटना तब उजागर हुई जब मकान मालिक/नजदीकी पड़ोसी ने घर की स्थिति देखी और घटना की सूचना पुलिस को दी।

चोरी का विवरण
पुलिस पूछताछ व प्राथमिक जांच में बताया गया कि चोरों ने निम्नलिखित सामान किया चोरी

करीब ₹50,000 नकद

10 चांदी के सिक्के

3 कलाई घड़ियाँ और 2 दीवार घड़ियाँ

चांदी के बर्तन

लगभग 20 बाथरूम टोटियाँ (फिटिंग्स)

घर के कुछ गिफ्ट आइटम भी गायब मिले

पुलिस की कार्रवाई
विकास नगर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों के सुराग मिल सकें और घटना में शामिल किसी भी संदिग्ध की पहचान की जा सके। प्राथमिकी दर्ज कर संभावित सुराग एकत्रित किए जा रहे हैं और आसपास के रिहायशी इलाकों में पूछताछ भी जारी है।

निवेदन व सुरक्षा सलाह
पुलिस से अपील है कि जो भी लोग आसपास के सीसीटीवी फुटेज या संदिग्ध जानकारी रखते हों, तो अपने थाना से संपर्क करें। शहरवासियों को सलाह दी जाती है कि खाली पड़े घरों की नियमित निगरानी रखें, लॉक/ग्रिल/विवरणों की जांच करें और पड़ोसियों को भी सूचित रखें।