प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह में नदीम अथर समेत कई पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

10

 

देहरादून। अर्पित फाउंडेशन द्वारा राजधानी देहरादून में आयोजित “प्राइड मूवमेंट सम्मान समारोह” एक भव्य आयोजन का साक्षी बना। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाले पुलिसकर्मियों तथा हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नदीम अथर समेत राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के जवानों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस और SDRF के कर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ भाव से जनसेवा का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जब-जब राज्य आपदा या संकट के दौर से गुज़रा है, तब-तब हमारे ये वीर कर्मवीर अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों में सबसे आगे खड़े रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा की सफलतापूर्वक एवं सुरक्षित सम्पन्नता का विशेष उल्लेख करते हुए पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यशैली की सराहना की। साथ ही आपदा प्रबंधन के दौरान SDRF जवानों द्वारा दिखाए गए साहस और तत्परता को राज्य का गौरव बताया।

इस अवसर पर अर्पित फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी वीर कर्मियों के योगदान को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ऐसे समारोह समाज को न केवल कर्तव्य परायणता की प्रेरणा देते हैं, बल्कि हमें उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर भी प्रदान करते हैं जो संकट के समय समाज की ढाल बनते हैं।

समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज की। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और गौरव की झलक स्पष्ट दिखाई दी।