7 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, राणा को आराघर चौकी की कमान

300

देहरादून। सोमवार देर शाम एसएसपी देहरादून डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने 7 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया।

1- उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी कोतवाली नगर से थाना रायवाला,

2- उपनिरीक्षक मोहन सिंह एसओजी देहरादून से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल देहरादून,

3- उपनिरीक्षक बलबीर सिंह डोभाल चौकी प्रभारी अशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन से कोतवाली नगर देहरादून,

4- उपनिरीक्षक राकेश चंद्र सिंह थाना पटेलनगर से चौकी प्रभारी अशारोड़ी थाना क्लेमनटाउन,

5- उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आराघर डालनवाला,

6- उपनिरीक्षक विवेक भंडारी चौकीप्रभारी आराघर डालनवाला से चौकी प्रभारी मंडी कोतवाली पटेलनगर,

7- उप निरीक्षक राजेश सिंह असवाल पुलिस लाइन देहरादून से कोतवाली पटेल नगर।