देर रात हुए कार हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री घायल, अस्पताल में भर्ती

207

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार देर रात को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक़ देर रात हल्द्वानी से काशीपुर की तरफ जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास सड़क के बीच लगे डिवाइडर से उनकी गाड़ी सीधी टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके तेज धमाके की आवाज सुनकर दशहरा मेला देख कर लौट रहे तमाम लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस दुर्घटना में घायल हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तत्काल अस्पताल लें जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हरीश रावत का इलाज कर रहें डाक्टरों ने फिलहाल किसी भी खुली चोट गंभीर चोट नहीं लगने की बात बताई है. दुर्घटना में पूर्व सीएम के साथ साथ वाहन चालक तथा उनके गनर को भी चोटे आई है। पूर्व सीएम की इतनी महंगी कार के धमाके से टकरा जाने के बावजूद फॉर्च्यूनर के बैलून नहीं खुले, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं।