देहरादून। अभी तक यूपी बिहार के नेताओं द्वारा अधिकारीयों एवं आम जनता से अभद्रता के किस्से सामने आते थे। परंतु अब यह सब देवभूमि उत्तराखंड में भी अक्सर दिखाई देने लगा है। जहां मंत्रियों और विधायकों की गुंडागर्दी और दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा युवक से मारपीट का वीडियो सामने आया था और अब ऐसा ही कुछ भाजपा के लैंसडाउन विधानसभा से विधायक दिलीप रावत का सामने आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा समर्थक की गाड़ी का चालान होने से लैंसडाउन के भाजपा विधायक दिलीप रावत काफी नाराज हो गए, उन्होनें परिवहन विभाग के अधिकारी को पहले खरी खोटी सुनाई। इसके बाद विधायक दिलीप रावत ने बीच सड़क पर ही अधिकारी को थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया।
बताया जा रहा है कि ये घटना कोटद्वार की है। जहां विधायक दिलीप रावत और परिवहन अधिकारी हरीश सती के बीच हुए इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। वीडियो पर लोगों ने इसे सत्ता की हनक बताया है।