देहरादून: प्लॉटिंग से जल निकासी बंद होने पर पीड़ितों संग शिकायत लेकर कुकरेती पहुंचे डीएम ऑफिस

74

देहरादून। लगातार चल रही बरसात में लोगों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 60 डांडा लखौंड के धोबीघाट में हुई प्लाटिंग के कारण पानी की निकासी बंद होने के चलते कई परिवारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार को प्रभावित परिवार वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सैनिक मनोज कुकरेती के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी की4 गैर मौजूदगी में एडीएम साहब को ज्ञापन सौंपकर राहत की मांग की। शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद एडीएम साहब ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन
सेवा में.
जिलाधिकारी देहरादून।

विषयः मंगलूवाला नालपानी धोबीघाट में श्री अरुण शर्मा द्वारा की जा रही प्लॉटिंग के कारण बरसात का पानी घरों में घुसने के सम्बन्ध में

महोदया.

प्राथीगण निम्नलिखित निवेदन करते हैं –

  1. यह कि प्रार्थीगण मंगलूवाला नालापानी धोबीघाट देहरादून के निवासीगण हैं। प्रार्थीगण विगत लगभग 20 वर्षों से यहाँ पर निवास कर रहे हैं।
  2. यह कि मगलूवाला नालापानी धोबीघाट में श्री अरूण शर्मा (मोबाईल नम्बर 9412050629) द्वारा प्लाटिंग की जा रही है जिस कारण बरसात का पानी हमारे घरों में घुस रहा है तथा घर के अन्दर रखा सारा सामान खराब हो गया है तथा प्रार्थीगण को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
  3. यह कि इससे पूर्व कभी भी विगत 20 वर्षों में प्रार्थीगण को इस प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन श्री अरूण शर्मा द्वारा की जा रही प्लाटिंग के कारण प्रार्थीगण के घरों का सारा सामान खराब हो गया है। महोदया आपको अवगत कराना है कि श्री अरुण शर्मा द्वारा जो प्लाटिंग की जा रही है वह प्रार्थीगण के मकानों से 20 फीट ऊपर ऊँचाई पर है तथा प्लाटिंग के कारण ऊँचाई पर अपने आप बरसात के दिनों में एक नाला बन गया है। इस नाले का पानी एवं मिट्टी हमारे घरों को तबाह कर रही है।
  4. यह कि जिस स्थान पर श्री अरूण शमां द्वारा प्लाटिंग की जा रही है वहाँ पर चार बड़े-बड़े पेड़ हैं नाले के कारण पेड की जड़े कमजोर हो गई हैं जो कभी भी हमारे घरों पर गिरकर भारी जानमाल का नुकसान करेंगे।
  5. यह कि हमारे द्वारा श्री अरूण शर्मा से अनेक बार अनुनय-विनय की गई कि वह प्लाटिंग को सही ढंग से कराये जिससे हमें परेशानियों का सामना न करना पड़े परन्तु उनके द्वारा हमारी प्रार्थना को अनसुना कर दिया गया।
  6. यह कि प्रार्थीगण के घरों का जो सामान बर्बाद हो गया है उसकी पूर्ण जिम्मेदारी श्री अरूण शर्मा पर है।
  7. यह कि जिस स्थान से हमारे घरों में पानी आ रहा है उस स्थान पर पुश्ते का अविलम्ब निर्माण किया जाना अति आवश्यक है जिससे किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सकेगा।
  8. यह कि श्री अरूण शर्मा द्वारा जो प्लाटिंग की जा रही है उसका निरीक्षण करावाया जाये कि प्लाटिंग वैध है अथवा अवैध ।

अतः महोदया से प्रार्थना है कि स्थल का निरीक्षण करवाकर श्री अरुण शर्मा द्वारा की जा रही प्लाटिंग को बरसात के मौसम को देखते हुए तुरन्त प्रभाव से बन्द करवाया जाये, नाले के पास पुश्ते का निर्माण किया जाये तथा प्रार्थीगण को जो • आर्थिक नुकसान पहुँचा है उसकी भरपाई श्री अरुण शर्मा से करवाई जाये।

प्रार्थीगण
मंगलूवाला नालापानी धोबीघाट देहरादून के निवासीगण वा डांडा लखौंड देहरादून।