देवभूमि शर्मसार: 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म

38

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। प्रदेश के हल्द्वानी में नौवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। ये मामला हल्द्वानी में सामने आया है। एक महिला अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ मुखानी थाना क्षेत्र में किराए के घर पर रहती हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति नशे का आदी है।

वह महिला घरों में काम करके अपनी लड़कियों को एक अच्छे स्कूल में पढ़ाती है। बीते आठ दिसंबर को महिला की नौंवी में पढ़ने वाली 16 साल की बेटी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इस पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए थे। अस्पताल में उसने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया। मामला सामने आने से परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची के जन्म के बाद जब अस्पताल प्रशासन ने प्रसूता का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे तो पता चला कि वह नाबालिग है।

इस मामले की अस्पताल प्रशासन ने मुखानी थाने को सूचना रिपोर्ट भेजी। जांच के दौरान पीड़िता और उसके परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। नाबालिग के मां बनने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस में अपनी ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूइ इसके पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। नवजात को एसटीएच के एनआईसीयू में ही रखा गया है। मुखानी थाने के एसओ विजय मेहता के मुताबिक परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में खुद मुकदमा दर्ज किया है।