अस्तित्व टाइम्स
देहरादून। नगर निगम देहरादून के वार्ड 21 एमकेपी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद निवर्तमान पार्षद रोहन चंदेल ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही वे नगर निगम में जनहित के कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
रोहन चंदेल ने कहा, “जनता के हित और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता रही है। पहले भी पार्षद रहते हुए मैंने क्षेत्र में नगर निगम, जल संस्थान PWD आदि के माध्यम से लगभग पांच करोड़ रुपए के महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं और इस बार भी जनता के साथ मिलकर नगर निगम सीमा में हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
अस्तित्व टाइम्स
नामांकन के बाद उन्होंने क्षेत्र में बैठकें शुरू कर दी हैं, बैठकों के दौरान जनता ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन का विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि वह पूरी लगन और संकल्प के साथ जनहित में कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा, “निगम क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए मैं लंबे समय से संघर्षरत हूं। जनता का सहयोग और आशीर्वाद मुझे नई ऊर्जा देता है। मैं वार्ड 21 के हर नागरिक से अपील करता हूं कि मुझे अपना वोट दें, ताकि मैं उनके लिए पहले से भी अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकूं।”
रोहन चंदेल ने भरोसा जताया कि जनता का समर्थन उन्हें इस बार भी नगर निगम तक जरूर पहुंचाएगा, और वे अपने क्षेत्र को विकास के नए आयाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।