अब इस नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, संदिग्ध मिला जाति प्रमाण पत्र

112

अस्तित्व टाइम्स

देहरादून। कांग्रेस को निकाय चुनाव के दौरान लगातार झटके लग रहे हैं। जहां उसके कई नेताओं ने हाथ का साथ छोड़ दिया है तो कहीं प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन निरस्त कर दिया गया वहीं नगर निगम देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी से पार्षद रहे कांग्रेस प्रत्याशी इलियास अंसारी का नामांकन भी निरस्त हो गया है।

अब जानकारी मिली है कि पछवादून के हरबर्टपुर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी का भी नामांकन निरस्त कर दिया गया है उनका नामांकन निरस्त होने का कारण उनका जाति प्रमाण पत्र बताया जा रहा है। हरबर्टपुर से कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी यामिनी रोहिला के जाति प्रमाण पत्र को लेकर रिटर्निंग अफसर के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जांच में उनका जाति प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है। जाति प्रमाण पत्र को लेकर रिटर्निंग अफसर के पास शिकायत दर्ज करवाई गई थी। वहीं, इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात में कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की जाएगी।