नदी में मिला राजस्व कर्मी का शव, शरीर पर चोट के निशान हत्या की आशंका

5

 

देहरादून। राजस्व विभाग में तैनात एक कर्मचारी का ऋषिकेश की बरसाती नदी चंद्रभागा में शव मिला है। जिसकी पहचान टिहरी गढ़वाल की नरेंद्र नगर तहसील में तैनात कमलेश्वर प्रसाद भट्ट के रूप में हुई है। वह तहसील में संग्रह अमीन पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि, शरीर पर चोट के निशान होने के चलते प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा है।

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा के अनुसार चंद्रभागा नदी में एक शव होने की सूचना मिली थी। टिहरी और देहरादून जिले की सीमा होने के चलते ऋषिकेश कोतवाली के साथ ही मुनिकीरेती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शरीर पर चोट के निशान होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका भी जाहिर कर रही है।

जांच पड़ताल में पता चला की शव ढालवाला के वार्ड 10 निवासी 52 वर्षीय कमलेश्वर प्रसाद भट्ट का है। वह नरेंद्र नगर तहसील में अमीन पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि कमलेश्वर भट्ट मंगलवार शाम को घर से निकले थे। जिसके बाद वह लौटे नहीं। पुलिस उनके मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकलवा रही है। ताकि पता चले कि घटने के दौरान वह किनके संपर्क में थे।