देहरादून। उत्तराखंड में साइबर ठगों ने एक जिले के जिलाधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बना डाली। डीएम की इन फर्जी आईडी से साइबर ठग लोगों को रिक्वेस्ट भेजकर चैटिंग कर रहे हैं। कई लोग इन आईडी को डीएम की आईडी समझ कर रिक्वेस्ट तत्काल स्वीकार कर डीएम के प्रति आभार जताना नहीं भूल रहे हैं। इधर, फर्जी आईडी बनाने पर डीएम ने अपने ऑफिशियल पेज पर इसकी जानकारी साझा करते हुए साइबर ठगों से सतर्क रहने को कहा है। अपनी पोस्ट में डीएम ने बताया कि साइबर ठगों ने डीएम की दो फर्जी आईडी बनाई गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने अपनी ऑफिशल फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर कर कहा लिखा कि साइबर ठागों ने उनके फर्जी फेसबुक आईडी बना दी है। इस आईडी से कई लोगों को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाएं जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में साइबर ठगों की करतूत का खुलासा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम ने आम लोगों से अपील की कि कोई भी साइबर ठगों के झांसे में ना आए। उन्होंने कहा कि सभी उनके फर्जी आईडी से आई रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
डीएम बिष्ट ने अपनी फेसबुक वॉल पर इस तरह पोस्ट कर लोगों को जागरूक किया है…..
महत्वपूर्ण सूचना।
“आप सभी को सूचित किया जाता है कि कुछ असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा मेरे नाम मेहरबान सिंह बिष्ट एवं DM Uttarkashi के नाम से फेक (फर्जी) फेसबुक आईडी बनाई गई है। इन फर्जी प्रोफाइल्स से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही हैं एवं भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। अतः आप सभी के संज्ञान में लाना है कि ऐसी किसी भी फेसबुक आईडी से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। कृपया ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या साइबर सेल को दें। यह स्पष्ट किया जाता है कि मेरे नाम व DM Uttarkashi की अधिकृत सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के अतिरिक्त कोई अन्य प्रोफाइल मान्य नही है।”