उत्तरांचल IT ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, सक्सेना अध्यक्ष जैन बने सचिव

12

 

देहरादून। उत्तरांचल IT ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुए। जिसमें सुशांत सक्सेना अध्यक्ष तो अंकुर जैन सचिव चुने गए। वहीं राजेश रावत को कोषाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है।

एसोशिएसन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशांत सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि
उत्तराखंड IT ट्रेडर्स एसोसिएशन प्रदेश की सबसे बड़ी IT एसोसिएशन है। एसोसिएशन के चुनाव होटल मंदाकिनी, हरिद्वार रोड, देहरादून में सम्पन्न हुए हैं। चुनाव अधिकारियो हरीश भट्ट एवं बलबीर सिंह राठौर द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया खुशगवार माहौल में सम्पन्न हुई। जिसके बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया है। चुनाव प्रक्रिया में सुशांत सक्सेना के पक्ष में ज्यादा मतदान हुआ जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष पद के लिए सुशांत सक्सेना के नाम की घोषणा की। सुशांत सक्सेना ने दोनों चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन के कार्यों को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालित करने का आश्वासन दिया।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशांत सक्सेना द्वारा अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी (Executive Committee) का भी गठन किया गया है।

अध्यक्ष – सुशांत सक्सेना
उपाध्यक्ष – प्रवीण गोयल
सचिव – अंकुर जैन
कोषाध्यक्ष – राजेश रावत
कार्यकारिणी सदस्य –
जितेन्द्र चौधरी,
विकास सकलानी,
सागर मेहता