12वीं के बाद छात्रों के लिए बेस्ट कंप्यूटर साइंस कोर्स, करोड़ों में होता है सैलरी पैकेज

7

 

कंप्यूटर साइंस के कोर्स छात्रों को हाई सैलरी और शानदार करियर देने का मौका देते हैं. 12वीं के बाद B.Tech CSE, BCA, B.Sc CS, और डिप्लोमा जैसे कोर्सेज AI, डेटा साइंस और सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट में करियर बनाने का बेहतरीन जरिया हैं. इन क्षेत्रों में प्रोफेशनल्स की सैलरी लाखों में होती है.

देहरादून। आज के डिजिटल दौर में कंप्यूटर साइंस ऐसी फील्ड जिसमें प्रोफेशनल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में अपना भविष्य तलाश रहे हैं तो आईटी (IT), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे सेक्टर में जाॅब्स के भरपूर मौके हैं. इन कोर्सेज के बाद सैलरी पैकेज लाखों-करोड़ों में होता है. 2025 में जो छात्र टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं तो उनके पास कई बेहतरीन कोर्स चुनने के विकल्प हैं. इस लेख में आप टॉप कंप्यूटर साइंस कोर्स के बारे में जान सकते हैं.

बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech in CSE)
Best Computer Science Courses 2025 में बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech in CSE) सबसे ऊपर है. इस कोर्स की अवधि 4 साल है. इस कोर्स के लिए योग्यता 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स – PCM स्ट्रीम) है. यह कोर्स सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाती है. जैसे – डेटा स्ट्रक्चर, एल्गोरिदम, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

प्रवेश परीक्षाएं: JEE Main, JEE Advanced, BITSAT

टॉप कॉलेज: IITs, NITs, IIITs, BITS Pilani