हादसे का शिकार हुए स्कूटी सवार, युवती गंभीर घायल युवक को आई मामूली चोट 

7

 

देहरादून। देहरादून-मसूरी रोड पर गज्जी बैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी से देहरादून जा रहे युवक- युवती अचानक हादसे का शिकार हो गए। स्कूटी पैराफिट से टकरा गई जिससे पीछे बैठी युवती संभल नहीं पाई और गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मोरी तहसील के हड़वाड़ी निवासी नवीन पुत्र विक्रम सिंह और कोटगांव, मोरी निवासी युवती प्रिया स्कूटी से पुरोला से देहरादून की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे गज्जी बैंड के पास पहुंचे, स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई। टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर ही गिर गई, लेकिन प्रिया संतुलन न संभाल पाने के कारण गहरी खाई में गिर पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा ने स्थानीय लोगों की मदद से युवती को खाई से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए उसे मसूरी उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। हालत में सुधार न होने पर उसे देहरादून के दून अस्पताल रेफर किया जा सकता है।

स्कूटी चला रहे युवक नवीन को हादसे में मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार थी या खराब सड़क। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।