अस्तित्व टाइम्स
देहरदून। श्री गुरु राम राय कॉलेज बिंदाल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट क्लब आफ देहरादून (सीडीसी) ने शिवा क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुक़ाबले में 26 रन से हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सीसीडी के सचिव डा० जितेन्द्र सचान ने बताया की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सीसीडी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर कुल 261 रन बनाए।
सीसीडी की ओर से गजेन्द्र सिंह रावत ने 9 चौके और 6 चक्कों की मदद से 44 गेंदो में शानदार नाबाद 89 रन बनाए। प्रताप सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 5 चौकों और 8 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। सीसीडी की ओर से प्रणव ने 3 और गोविन्द सिंह मेहता एवं दीपराज चौहान ने 2 -2 विकेट अपने नाम कर जीत में महत्त्वपूर्ण भूमका निभाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 235 रन ही बना पाई। इस अवसर पर सी०सी०डी० की कोषाध्यक्ष श्रीमती रुचि सचान ने ग्राऊण्ड में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजयता टीम को बधाई दी









