देहरादून। राजधानी देहरादून में एक महिला एसआई संग धक्कामुक्की कर वर्दी फाड़ने की मामला सामने आया है। बिजली के खंभे से केबल डालने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और उसकी बेटी ने महिला दारोगा और सिपाही के साथ मारपीट की। महिला दारोगा की वर्दी फाड़ने और ईंट मारने का भी आरोप है। पुलिस ने दोनों मां- बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, बाद में नोटिस देकर उन्हें रिहा कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बिजली पोल से केबिल डालने को लेकर विवाद के बाद महिला व उसकी बेटी ने महिला दारोगा व सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। आरोप है कि दोनों मां-बेटी ने दारोगा की वर्दी पकड़ ली और ईंट मारने का प्रयास किया। इस दौरान दारोगा के गले में नाखून के निशान लग गए।
वहीं आरोपियों द्वारा बिजलीकर्मियों के साथ भी गाली गलौच की। महिला दारोगा कुसुम पुरोहित की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने संतोष रावत व उसकी बेटी ज्योति रावत निवासी रेसकोर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसआई कुसुमलता पुरोहित ने बताया कि रेसकोर्स में विद्युत की भूमिगत लाइन बिछाई गई है। एक परिवार के घर में बिजली दिक्कत होने के कारण उन्होंने केबिल लगाने के लिए विद्युतकर्मियों को बुलाया था। पड़ोस में रहने वाली संतोष रावत व उसकी बेटी ज्योति रावत ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विद्युतकर्मियों की ओर से इस मामले में नेहरू कालोनी में फोन किया तो वहां से चीता मौके पर पहुंची। जिसके बाद महिला एवं उसकी बेटी ने उनके साथ भी अभद्रता की।
चीता पुलिसकर्मियों ने डिफेंस कालोनी चौकी प्रभारी कुसुम पुरोहित को सूचना दी और मौके पर बुलाया तो दोनों मां-बेटी ने उनका गला पकड़ दिया और हाथापाई करते हुए वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। इसके साथ उनके साथ गई महिला कांस्टैबल स्वाति के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच की।
थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी संजीत कुमार ने बताया कि महिला व उसकी बेटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।