गहरी खाई में गिरी कार, युवती समेत दो की मौत कई घायल

27

देहरादून। राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई जबकि के अन्य घायल हो गए। राजपुर-झड़ीपानी मार्ग पर शिखर फॉल के पास एक थार (UK01D-3333) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में मर्चेंट नेवी में कार्यरत युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी तड़के करीब तीन बजे सिटी कंट्रोल रूम से पुलिस व एसडीआरएफ को मिली। सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी रावत के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और अंधेरे में रोप व स्ट्रेचर की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पहले तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि बाद में मृतकों के शव खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किए गए।

दुर्घटना में मृतक

आयुष शर्मा (30 वर्ष), पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, निवासी तेग बहादुर रोड, डालनवाला, देहरादून। (मर्चेंट नेवी में कार्यरत)
अवनी कुकरेती (29 वर्ष), पुत्री आशीष कुकरेती, निवासी कौलागढ़, थाना कैंट, देहरादून। (मसूरी रोड पर कैफे संचालिका)
घायल

सागर नरूला (29 वर्ष), पुत्र गुलशन कुमार, निवासी फतेह नगर, दिल्ली। (व्यवसायी, मैक्स अस्पताल में भर्ती)
युवराज बिष्ट (33 वर्ष), पुत्र के.ओ. बिष्ट, निवासी कालिदास रोड, देहरादून। (कैफे संचालक, मैक्स अस्पताल में भर्ती)
ईशा (28 वर्ष), पुत्री राकेश चंद्र, निवासी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, धरमपुर, देहरादून।
पुलिस के अनुसार सभी पांचों लोग शिखर फॉल घूमने आए थे और लौटते वक्त वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे की जांच की जा रही है।