देहरादून। प्रदेश में आपदा, तूफ़ान और भारी बारिश से आफत का दौर अभी जारी है ऐसे में आप सतर्क और सावधान रहे। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, यूएसनगर के अलग- अलग स्थानों पर यथा- रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा,श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश/तूफान/बिजली गिरने/बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।
अति भारी बारिश की चेतावनी
बता दें कि राज्य में कई दिनों से बारिश का कहर जारी है. कहीं कहीं पर रुक-रुककर तो कहीं पर लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है. कई पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं. कहीं बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. कहीं भूस्खलन तो कहीं पर चट्टान धसकने से मार्ग बाधित हो गया है. हालांकि प्रशासन लगातार व्यवस्था सुचारू करने में जुटा हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए थे. इन्हीं निर्देशों के क्रम में चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में भूस्खलन से पूर्व ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और लगभग 15- 20 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. वहीं थराली तहसील के आपदा प्रभावित चेपड़ों, राड़ीबगड और थराली बाजार के कोटडीप आदि क्षेत्रों का भू वैज्ञानिकों के दल ने जियोलॉजिकल इन्वेस्टिगेशन किया और मिट्टी के नमूने एकत्रित किए।