UP में बेवफा बीवी के हाथों बलि चढ़ गया पति शिवबीर

7

 

नई दिल्ली। देश में बीते कुछ समय के अंदर कई पतियों की ज़िंदगी की डोर उसकी हमसफ़र ने ही तोड़ दी है। अलग अलग शहरों से आपने दिल दहला देने वाली खबरे पढ़ी होंगी। ऐसा ही एक शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सालभर पहले हुए शिवबीर नाम के व्यक्ति की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शिवबीर का हत्यारा कोई पराया नहीं बल्कि उसकी पत्नी और विकलांग भांजा निकला। दोनों ने पहले प्लान बनाया और मौका पाते ही उसे मौत के घाट उतारा। फिर उसके शव को दफनाकर उसके गले में 10 पैकेट नमक भी डाला था ताकि उसकी लाश पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा।

क्या था पूरा मामला ?
कांड की शुरुआत 1 नवंबर 2024 से हुई, जब शिवबीर अचानक घर से गायब हो गए. उनकी पत्नी लक्ष्मी ने मोहल्ले और रिश्तेदारों को बताया कि उनका पति रोजगार के सिलसिले में गुजरात चला गया है. शुरू में किसी ने शक नहीं किया, लेकिन समय के साथ शिवबीर का कोई संपर्क नहीं हुआ और लक्ष्मी बच्चों की बात टालने लगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 अगस्त 2024 को शिवबीर की मां सावित्री देवी ने सचेंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में पुलिस ने पाया कि लक्ष्मी और उसके भांजे अमित सिंह के बीच अवैध संबंध थे. दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

हत्या की भयावह साजिश
लक्ष्मी और अमित ने कबूलनामे में बताया कि उन्होंने मिलकर शिवबीर की हत्या की. घटना वाली रात, लक्ष्मी ने शिवबीर की चाय में नशीली दवा मिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद अमित ने कुदाल से उसके सिर पर वार किए और जब हल्की सांसें बची थीं, तो लक्ष्मी ने वार करके उसकी जान ले ली.
हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के पीछे वाले आंगन में दफना दिया और नमक डालकर तेज गलने की कोशिश की. यह काला सच 10 महीने तक मिट्टी में दबा रहा. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर खुदाई कर शव बरामद किया. शिवबीर का शव एक बनियान और लॉकेट से पहचाना गया. कॉल डिटेल रिकॉर्ड और पड़ोसियों की गवाही से भी लक्ष्मी और अमित के अवैध संबंध और हत्या की साजिश की जानकारी हुई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी है।