नाबालिग छात्रा बनी मां, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

10

 

देहरादून। नैनीताल में एक नाबालिग छात्रा के मां बनने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे किशोरी पेट दर्द की शिकायत पर अपनी मां के साथ बीडी पांडे अस्पताल, नैनीताल पहुंची। जांच के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि किशोरी गर्भवती है। इसी बीच उसने सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

फेसबुक से हुई पहचान
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अल्मोड़ा निवासी सूरज नामक युवक तीन वर्ष पहले काम की तलाश में नैनीताल आया था और यहां एक रेस्टोरेंट में काम करने लगा। लगभग दो साल पहले उसकी किशोरी से फेसबुक पर पहचान हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच संपर्क बढ़ा।

परिवार की स्थिति
किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। उसकी मां घरों में काम करती हैं, जबकि पिता होटल में नौकरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण है। इस बीच किशोरी के मां बनने की खबर पूरे शहर में फैल गई, जिससे सनसनी मच गई।

पुलिस द्वारा आरोपी युवक सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने पुष्टि की कि युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।