देहरादून। चमोली जिले की नगर पंचायत क्षेत्र थराली में आर्मी की सीएसडी कैंटीन में तैनात एक हवलदार पर नाबालिग से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। घटना से नगर क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। इस मामले में आसाम रेजीमेंट के हवलदार रविंद्र कुमार नाथ, जो कि थराली स्थित राड़ीबगड़ आर्मी सीएसडी कैंटीन में तैनात है, पर 13 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के प्रयास का आरोप लगा है।
पीड़ित की मां के अनुसार, दोपहर में उनकी बेटी अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर गई थी। तभी हवलदार ने बहला- फुसलाकर उसे कैंटीन के अंदर बुलाया और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। किसी तरह नाबालिग ने खुद को छुड़ाया और घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजनों ने थराली थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि रविवार के दिन कैंटीन बंद रहती है, इसके बावजूद हवलदार ने उसे खोला और यह शर्मनाक हरकत की।
थराली थाना पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट और धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना के बाद नगर क्षेत्र में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
आरोपी: हवलदार रविंद्र कुमार नाथ (आसाम रेजीमेंट)स्थान: सीएसडी कैंटीन, राड़ीबगड़, थराली (चमोली)
आरोप: नाबालिग से छेड़छाड़ का प्रयास
धाराएँ: IPC की धारा 354 व POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
स्थिति: आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
सोशल मीडिया पर
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि “सेना जैसे अनुशासित विभाग में इस तरह का अमानवीय कृत्य शर्मनाक है,” और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।