देहरादून। राजधानी देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास काला गांव क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और दबे हुए शव को निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि क्रिसाली चौक के पास काला गांव में एक ट्रक पलट गया है और एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से टीम प्रभारी एएसआई मुकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम के घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि ट्रक पलट गया था और उसके नीचे एक स्कूटी सवार व्यक्ति दबा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक मोड़ पर संतुलन खो बैठा और पलट गया। स्कूटी सवार व्यक्ति उसी समय वहां से गुजर रहा था, जिससे वह ट्रक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक के नीचे दबे शव को निकालने के लिए टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने कटिंग उपकरणों और अन्य रेस्क्यू साधनों की मदद से शव को सावधानीपूर्वक बाहर निकाला, ताकि किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। बचाव कार्य पूरा होने के बाद शव को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया, जिसे बाद में आवश्यक कार्रवाई हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में पुलिस की सहायता की। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर मार्ग को जल्द ही सुचारू कर दिया।
एसडीआरएफ की त्वरित प्रतिक्रिया और संवेदनशील रेस्क्यू कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। टीम प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू कार्य किया गया। इस दुर्घटना के कारणों की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।