राजधानी के 20 स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित

5

 

वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र लिया गया निर्णय

देहरादून। सोमवार तीन नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित देहरादून दौरे के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए राजधानी के 20 स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा और संभावित यातायात व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति के आगमन, भ्रमण एवं प्रस्थान के दौरान शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिससे इन क्षेत्रों के विद्यालयों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित स्कूलों में 3 नवंबर को अवकाश रहेगा।

इन स्कूलों में रहेगा अवकाश

1. ग्रेस एकेडमी, कैन्ट रोड

2. समर वैली स्कूल, तेगबहादुर रोड

3. केवी हाथीबड़कला, कैन्ट रोड

4. हेरिटेज स्कूल, एमकेपी चौक

5. स्कॉलर्स होम, राजपुर रोड

6. कॉन्वेंट स्कूल, कॉन्वेंट रोड

7. दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड

8. सेंट जोसेफ स्कूल, राजपुर रोड

9. ब्रुकलिन स्कूल, कर्जन रोड

10. विवेकानंद स्कूल, जोगीवाला

11. ब्राइटलैंड स्कूल, कर्जन रोड

12. मानव भारती स्कूल, नेहरू कॉलोनी

13. हिलग्रेस स्कूल, ईसी रोड

14. एसजीआरआर स्कूल, नियर करनपुर चौक

15. मार्शल स्कूल, ईसी रोड

16. जसवंत माडर्न स्कूल, राजपुर रोड

17. दून इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मी रोड

18. फ्लाईफोट पब्लिक स्कूल

19. शेरवुड स्कूल, नेहरू कॉलोनी तिराहा

20. डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी

अन्य स्कूलों में सामान्य रूप से चलेंगे कार्य
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि केवल उपरोक्त 20 विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जनपद के अन्य सभी विद्यालयों में कक्षाएँ पूर्ववत संचालित होंगी।