दुखद: टिहरी में खाई में गिरी बस पांच लोगों की मौत कई घायल

12

 

देहरादून। टिहरी जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। नरेन्द्र नगर क्षेत्र के कुंजापुरी– हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय बस में लगभग 28 यात्री मौजूद थे, जिनमें से कई बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आए थे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने SDRF वाहिनी मुख्यालय को अवगत कराया। SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के त्वरित निर्देशन में SDRF पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और वाहिनी मुख्यालय से कुल 5 रेस्क्यू टीमें तुरंत रवाना की गईं।

स्थानीय लोग, पुलिस और SDRF ने मिलकर तेजी से राहत कार्य शुरू किया। SDRF द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। खाई में गिरे घायलों को रस्सियों, स्ट्रेचर और एडवांस रेस्क्यू उपकरणों की मदद से निकाला गया। घायलों को 108 एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों के माध्यम से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

SDRF टीमें अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी यात्री खाई में फंसा न रह जाए। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों तक सूचना पहुँचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।