नेशनल हेराल्ड केस में ED की याचिका के खारिज होने से कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

18

 

देहरादून। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को अदालत से राहत मिलने पर कांग्रेस नेताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया, वक्ताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाया हुआ था, उस मुकदमे को अदालत ने खारिज कर दिया है। जिससे उत्साहित कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेसियों ने विकास नगर के तिलक भवन पर एकत्रित होकर राहुल गांधी सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी करते हुए जोरदार आतिशबाजी की।

इस मौके पर सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि बीजेपी को अपना नाम बदलकर “बड़ी झूठी पार्टी” रख लेना चाहिए। क्योंकि यह पार्टी 11 साल से नेशनल हेराल्ड मामले में बार-बार राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाने पर लेकर उन्हें जमानत पर बता रही थी और बार-बार उनके जेल जाने की बात कर रही थी।

सेवा दल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार ने कहा कि भाजपा नेताओं को कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के नेताओं से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस के विरुद्ध भाजपा के प्रवक्ता लगातार कई साल से इस मुद्दे पर टीवी डिबेट में झूठ फैला रहे थे। अदालत में ईडी का यह फर्जी मुकदमा खड़ा भी नहीं हो पाया और खारिज हो गया इस प्रकार से सत्य की विजय हुई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विरुद्ध पूर्व में भी इन लोगों ने बोफोर्स, टू जी स्पेक्टर्म, कोयला, खेल घोटाले के तमाम फर्जी आरोप लगाए लेकिन आज तक किसी भी आरोप को अदालत में सत्य नहीं माना गया। उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है और बहुत जल्दी वोट चोरी करने वाली सरकार सत्ता से बाहर होगी।

इस मौके पर कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, जिला अध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट, जिला महासचिव जीवन सिंह, कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष राजेश पासी, प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, जिला महासचिव गुमान सिंह, सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह, क्षितिज वर्मा, इलम सिंह, सुंदरलाल, प्रेम सिंह, युवा नेता हर्ष गुरुंग, रोहित रतुड़ी, अब्बास अली सहित अनेक कार्यकर्ता का पदाधिकारी शामिल रहे।

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर प्रदेशभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा स्तर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विधानसभावार प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल द्वारा प्रदेश में पार्टी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं संगठनात्मक गतिविधियों के शुचारू संचालन के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत विधानसभावार वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को प्रभार सौंपा है।

जिसके तहत
विधानसभा क्षेत्र पुरोला में विजयपाल रावत एवं जोत सिंह रावत,
यमुनोत्री में कनकपाल परमार, दीवान सिंह असवाल एवं अनुज रावत,
गंगोत्री में शांति प्रसाद भट्ट, श्रीमती सरोज शाह एवं महावीर रावत,
बद्रीनाथ में चन्द्रशेखर पल्लव एवं दिनेश रावत,
थराली में हरीश चौहान, गुलाब सिंह बिष्ट एवं कमल रावत,
कर्णप्रयाग में ईश्वर सिंह बिष्ट एवं संदीप कुमार पटवाल,
केदारनाथ में प्रकाश रावत एवं अंकुर रौथाण,
रुद्रप्रयाग में अजय किशोर भंडारी एवं राकेश सिंह बिष्ट,
घनसाली में देवेन्द्र नौडियाल मोनू, गंभीर सिंह जयाडा एवं कृष्ण स्वरूप बडोनी,
देवप्रयाग में विरेन्द्र सिंह कंडारी, राकेश गुसाईं एवं विरेन्द्र बुटोला,
नरेंद्रनगर में श्याम लाल आर्य एवं विरेन्द्र राणा, प्रतापनगर में शक्ति प्रसाद जोशी एवं श्रीमती मुन्नी बिष्ट,
टिहरी में नरेन्द्र सिंह राणा एवं भरत सिंह बुटोला,
धनोल्टी में कुल्दीप पंवार, अमित गुप्ता एवं जबर सिंह पंवार,
विकासनगर में सलीम एवं सुरेन्द्र सिह सोनू,
सहसपुर जीतेन्द्र रावत, गौतम डोगरा एवं संजय कुमार,
धर्मपुर में विजय प्रताप मल, जगदीश धीमान एवं अखिलेश उनियाल,
रायपुर में नीनू सहगल, राजकुमार जयसवाल एवं जितेन्द्र बिष्ट,
राजपुर रोड में विपुल नौटियाल, दिनेश कौशल एवं डिम्पल सिंह,
देहरादून कैंट में याकूब सिद्धिकी, ललित भद्री एवं नवनीत कुकरेती,
मसूरी में अमेन्द्र बिष्ट एवं यशपाल चौहान,
डोईवाला में धीरज नौटियाल बॉबी, डॉ. के.एस. राणा एवं सोहन लाल रतूड़ी,
ऋषिकेश राजेन्द्र सिंह राणा, मनोज नौटियाल एवं संदीप चमोली,
हरिद्वार में महेश प्रताप राणा एवं वरुण वालियान,
भेल रानीपुर में अनिल कुमार भास्कर, अजमोद कुमार चौहान एवं रवीश भटीजा,
ज्वालापुर में सचिन चौधरी एवं हिमांशु बहुगुणा,
भगवानपुर में विकास त्यागी एवं मुल्कीराज सैनी,
झबरेड़ा में संजीव प्रधान, प्रधुम्न अग्रवाल एवं पंकज सोलंकी,
पिरान कलियर में नासिर परवेज एवं वीरेंद्र सिंह,
रूडकी में तेलु राम प्रधान, जतिन हांडा एवं रूप चौधरी,
खानपुर में आशीष सैनी, चौधरी अरुण कुमार एवं सुधीर सांडिल्य,
मंगलौर में जितेन्द्र सैनी एवं मीर हसन जोरासी,
लक्सर में डॉ. रणवीर नागर, अरविंद प्रधान एवं परवेज़ अहमद,
हरिद्वार ग्रामीण में गुलशन अंसारी, संजय सैनी एवं अरुण चौधरी,
यमकेश्वर में साबर सिंह नेगी एवं सुदर्शन सिंह भंडारी,
पौडी में पंकज पोखरियाल, बलवीर सिंह रावत एवं कविन्द्र इष्टवाल,
श्रीनगर में सुरेन्द्र सिंह रावत एवं नितिन बिष्ट,
चौबट्टाखाल में संजय डबराल एवं अमित राज,
लैंसडौन में अर्जुन गहरवार, सुनील सेमवाल एवं राकेश शर्मा,
कोटद्वार में धीरेंद्र बिष्ट एवं विक्रांत खंतवाल,
धारचूला में गिरीश चुफाल एवं बंशीधर भट्ट,
डीडीहाट में राहुल राकाया, प्रेमा कोटियाल एवं हेम पंत,
पिथौरागढ़ महेश डसीला एवं मनोज टम्टा, गंगोलीहाट में मनोज ओझा एवं अनिल महरा,
कपकोट में विनोद कुमार पाठक एवं ललित बिष्ट,
बागेश्वर में गोविंद सिंह बिष्ट एवं नरेंद्र कोरंगा,
द्वारहाट में कमल रावत एवं महेंद्र कालाकोटी,
सल्ट में दीपक चुनौतिया एवं त्रिलोक सिंह,
रानीखेत में नवीन कठायत एवं विरेन्द्र सिंह बिष्ट,
सोमेश्वर में आनंद सिंह बिष्ट, नारायण दत्त पाण्डेय एवं जमन सिंह बिष्ट,
अल्मोडा में देवेन्द्र सिंह बिष्ट एवं गोपाल सिंह बिष्ट,
जगेश्वर में दीप डांगी एवं श्याम सिंह दोसाद,
लोहाघाट में पप्पू खर्कवाल एवं श्रीमती बिमला सजवाण,
चंपावत में नवीन मुरारी एवं हरीश सिंह बोरा,
लालकुंआ में दीप सती, संजय किरोला एवं डॉ. केदार पलेड़िया,
भीमताल में भुवन तिवारी एवं सुहेल सिद्धिकी,
नैनीताल में शंकर शंकर जोशी, इंद्रपाल आर्य एवं खजान पाण्डेय,
हल्द्वानी में हेमन्त पाठक एवं गोविंद सिंह बिष्ट,
कालाढूंगी में राजेन्द्र खानवाल, उमेश कबडवाल एवं पुष्कर दुर्गपाल,
रामनगर में सचिन नेगी, एवं वरुण कपूर,
जसपुर में शरीफ़ अंसारी एवं शैलेन्द्र गहलोत,
काशीपुर में पंडित रामदेव शर्मा, मोहम्मद अकरम एवं जाकिर हुसैन,
बाजपुर में संदीप सहगल एवं विजय मिठ्ठी,
गदरपुर में परिमल राय हरिदेव हैरी,
रुद्रपुर में शैलेन्द्र शर्मा, नारायण हल्दार एवं मनोज खुल्बे,
किच्छा में हसनैन मलिक एवं शीशपाल यादव,
सितारगंज में विजेंद्र मोमी एवं प्रकाश सिंह
नानकमत्ता में सत्यपाल सिंह, मंजीत सिंह एवं जीतेन्द्र सरस्वती,
खटीमा में नरेंद्र आर्य एवं रमेश रौतेला को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा कि विधानसभा प्रभारीगण राज्य में कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए बूथ कमेटियों का गठन करने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित एसआईआर प्रक्रिया में बीएलए बनाए जाने की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारियों को यह जिम्मेदारी 2027 चुनाव के लिए ग्राम कांग्रेस,बाजार कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस, मोहल्ला कांग्रेस और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियों के गठन के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। भंडारी ने बताया कि अगले एक माह में राज्य के सभी 11733 बूथों पर बीएलए की नियुक्ति कर दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सभी विधानसभा प्रभारीगणों से अपेक्षा की है कि वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं संगठनात्मक गतिविधियों के सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को आशातीत सफलता प्राप्त होगी।