देहरादून। हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर में एक युवक ने पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर मौत को गले लगा लिया। बुधवार रात घर से लापता युवक का शव गुरुवार सुबह मांगेराम की पुलिया के पास एक बाग में पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के मुताबिक जगजीतपुर (छतरी वाले कुएं के पास) निवासी संजू (22) पुत्र स्वर्गीय महेंद्र का बुधवार रात किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद अभिषेक काफी नाराज था और गुस्से में घर से बाहर निकल गया। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग मांगेराम की पुलिया के पास स्थित बाग की ओर गए, तो वहां एक पेड़ पर युवक का शव लटका देख उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत और जगजीतपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि शव की शिनाख्त अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है, लेकिन वहां से कोई संदिग्ध वस्तु या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में मामला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।









