देहरादून। शुक्रवार को चंद्रबनी वार्ड की पार्षद सुमन बुटोला व अर्काडिया ग्रांट की पार्षद श्रीमती किरण वर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त नमामि बंसल से मिलकर क्षेत्र में आ रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि चंद्रबनी एवं आर्केडिया ग्रांट के तहत सफाई कर्मचारी की संख्या कम होने के कारण सफाई व्यवस्था खराब है। कूड़ा उठाने हेतु ट्रैक्टर की व्यवस्था भी नहीं है गलियों में छोटी गाड़ियों की व्यवस्था की आवश्यकता है। सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने वालों के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चालान की कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए।


इसी अलावा चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन खोलने को लेकर भी नगर आयुक्त से वार्ता की गई जिसमें बताया गया कि चंद्रबनी वार्ड देहरादून की मलिन बस्तियों में सम्मिलित नहीं है। जिस कारण से वहां पर विद्युत संयोजनों को बंद करना ग़लत है। नगर आयुक्त से शीघ्र बिजली कनेक्शन खुलवाने की मांग की गई इस दौरान विद्युत पोलो के टेंडर जारी करने पर नगर आयुक्त का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला, हरीश कुमार, अजय गोयल, विलोचन प्रसाद शर्मा, अनिल ढकाल, मनोज पंत, विकास कश्यप, मनीष ठाकुर, हरिओम यादव, अमर कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।










