पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तबीयत अचानक बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

3

 

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हरक सिंह रावत का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित पार्टी की रैली में शामिल होने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से लौटने के बाद हरक सिंह रावत को थकान और सांस संबंधी परेशानी बढ़ने लगी थी। इसके बाद चिकित्सकीय परामर्श पर उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं, हालांकि डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।

हरक सिंह रावत के अस्पताल में भर्ती होने की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में चिंता का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

परिजनों और करीबी नेताओं का कहना है कि चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर उन्हें कुछ समय अस्पताल में निगरानी में रखने की सलाह दी है। आवश्यक जांचें की जा रही हैं और इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने के कारण स्थिति नियंत्रण में है।

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत उत्तराखंड की राजनीति में एक प्रभावशाली और चर्चित चेहरा हैं। वे कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं तथा अपनी सक्रिय राजनीति और जन आंदोलनों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर राजनीतिक हलकों में भी खासा ध्यान बना हुआ है। फिलहाल समर्थकों और शुभचिंतकों को राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति में सुधार है और डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।