आयुष्मान योजना में इलाज के नाम पर लाखों के वारे न्यारे करने वाले अस्पताल के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज

383

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अपर निदेशक ने विकासनगर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

आयुष्मान योजना के इलाज में लाखों का फर्जीवाड़ा, प्राधिकरण ने 15 मार्च को दिया था नोटिस

देहरादून। अटल आयुष्मान योजना में इलाज के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले कालिंदी हॉस्पिटल विकासनगर के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार जैन के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा कायम कर दिया गया है। अपर निदेशक राज्य प्राधिकरण अतुल जोशी ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से अटल आयुष्मान योजना के तहत लाखों के फर्जी बिल क्लेम के लिए भेजे गए। परीक्षण से लेकर उपचार तक भी कुछ डॉक्टरों के फर्जी बिल लगाए गए। जांच में फर्जीवाड़ा पकड में आने के बाद हॉस्पिटल को नोटिस भेजे गए। हॉस्पिटल अपने पक्ष में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उधर थानाध्यक्ष विकासनगर सतेंद्र सिंह बिष्ट ने पूछे जाने पर बताया कि कालिंदी हॉस्पिटल के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।