BJP की B टीम बनकर काम कर रही है BSP: अजय

50


लखनऊ। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा के साथ ही बसपा पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। जबकि बसपा विधायक का भाजपा के पक्ष में मतदान करने से यह पूरी तरह साफ हो गया है कि बसपा भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है। भाजपा का कैसे फायदा होगा ? बसपा उस पर काम कर रही है। भाजपा सरकार युवा, किसान व मजदूर के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस इन सभी अन्यायों का विरोध करती है और पूरी ताकत के साथ भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध लड़ेगी। उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में भाजपा के आठवें प्रत्याशी को केवल 29 मत मिले, जिसमें से 21 वोट भाजपा ने अलाट किये थे। इससे साफ है कि अलाटमेंट से पहले ही उनकी रणनीति बन गई थी कि भाजपा को क्रास वोटिंग करानी है।