CRPF में स्पोर्ट्स कोटा के 169 पदों पर निकली भर्ती,15 फरवरी तक होंगे आवदेन

107

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 का आयोजन 169 पदों के लिए किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं। योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

नई दिल्ली। सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन 169 पदों पर जारी कर दिया है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। सीआरपीएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी 2024 से शुरू होंगे। सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक रखी गई है। अभ्यर्थी सीआरपीएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

विभाग का नाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
पद का नाम कांस्टेबल
विज्ञप्ति संख्या कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा 2024
कुल पद 169
सैलरी/ पे-स्केल Rs. 21700- 69100/- (Level-3)
नौकरी का स्थान All India
कैटेगरी सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in

सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती आवेदन
16 जनवरी 2024

सीआरपीएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती लास्ट डेट
15 फरवरी 2024

आवदेन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

सीआरपीएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 में न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 15 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 23 वर्ष
आयु की गणना तिथि: 15 फरवरी 2024
आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

सीआरपीएफ कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट या स्पोर्ट्स ट्रायल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

चरण-1: शारीरिक परीक्षण/खेल परीक्षण
चरण-2: दस्तावेज़ सत्यापन
स्टेज-3: मेडिकल जांच

आवश्यक दस्तावेज
10वीं कक्षा की मार्कशीट
12वीं कक्षा की मार्कशीट
स्पोर्ट्स योग्यता सर्टिफिकेटट
अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आधार कार्ड
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए CRPF Sports Quota Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
फिर आपको CRPF Sports Quota Recruitment 2024 पर क्लिक करना है।
इसके बाद CRPF Sports Quota Recruitment 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।