सड़क पर ठेली-रेडी लगाने वाले 134 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान
देहरादून। राजधानी देहरादून पुलिस ने फुटपाथ और सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था तथा आमजन के आवागमन को बाधित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए 84 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही बड़ी संख्या में रेहड़ी फड वालों के पुलिस एक्ट में चालान किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर बुधवार को दून पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। इस दौरान जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर अतिक्रमण के विरूद्व व्यापक स्तर पर कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में फुटपाथों/सार्वजनिक मार्गों पर फड/ठेली/दुकानों के सामान आदि लगाकर अतिक्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था व लोगों के आवागमन को बाधित करने वाले दुकानदारों फड़ ठेली संचालकों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही मुख्य मार्गो पर स्थाई अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले दुकानदारो के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 285/270/292 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।
इस दौरान जनपद के विभिन्न थानों में कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानो पर अतिक्रमण करने वाले कुल 84 दुकानदारो/प्रतिष्ठान स्वामियों के विरूद्व कुल 48 अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही मुख्य मार्गो पर रेडी/ठेली लगाकर लोगो का आवागमन बाधित करने वाले 134 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान करते हुए उनसे 38,300 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वालो लोगो का सत्यापन न कराने वाले 27 दुकानदारो/प्रतिष्ठान स्वामियो के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 02 लाख 70 हजार रू0 का जुर्माना किया गया। अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।