Dehradun: ज़मीन धोखाधडी के तीन मामलों में 5 के खिलाफ़ मुकादमा दर्ज

20

पहले मामले में सवा चार बीघा के पैसे लेकर सिर्फ़ ढाई बीघा की रजिस्ट्री

दुसरे मामले में 200 मीटर भूमि मालिक ने बेच डाली 1500 मीटर जमीन

तीसरे मामले में ज़मीन इन्वेस्टमेंट के नाम पर 13 लाख रुपए की धोखाधडी

देहरादून। जमीन बेचने के नाम पर राजधानी के एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। पीड़ित के पक्ष में उतनी जमीन का बैनामा नहीं किया गया, जितने के लिए उसने रकम अदा की थी। रकम मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई है। पटेलनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इन्दिरा नगर के रहने वाले पीड़ित अनूप नेगी ने पटेलनगर पुलिस को शिकायत दी है। अनूप नेगी ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपित पवन नौटियाल निवासी ग्राम देवीपुर उमेदपुर से उसकी मौजा ईस्ट होप टाउन विकासनगर स्थित जमीन का 20 अक्टूबर 20 को 28 लाख रुपये प्रतिबीघा की दर से एक अनुबंध किया था। अनुबंध के अनुपालन में उसने पवन नौटियाल को समय- समय पर रकम का भुगतान किया। सवा चार बीघा जमीन के लिए एक करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। परन्तु पूरी रकम लेने के बाद भी आरोपित ने केवल ढाई बीघा भूमि का बैनामा ही उसके नाम किया। शेष जमीन का बैनामा करने को कहने पर आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच व दुर्व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपित ने उसकी भूमि की बाउंड्रीवाल व उसके आगे की सड़क भी बुलडोजर लाकर तुड़वा दी। आरोपित ने उसकी करीब पचास लाख की रकम हड़प ली है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दूसरा मामला भी राजधानी देहरादून से ही सामने आया है जहां स्वामित्व दो सौ वर्ग मीटर, बेच दी 15 सौ वर्ग मीटर

दो लोगों ने अपने स्वामित्व के अधिकार से कहीं ज्यादा भूमि कई लोगों को बेचकर धोखाधड़ी की है। शिकायत और जांच के बाद रायपुर पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले मे कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले मे सहायक महानिरीक्षक निबन्धन संदीप श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि एक शिकायत के बाद की गई। जांच में सामने आया कि आरोपित रजत टंडन निवासी केदारपुर एमडीडीए और कमल कुमार निवासी राजेश्वर नगर के पास मौजा डांडा लखौंड मे मात्र दो सौ वर्ग मीटर भूमि थी। परन्तु आरोपितों ने फर्जी तरीके से कई लोगों को 15 सौ वर्ग मीटर से ज्यादा की भूमि बेच दी। आरोपित, खरीदारों को सरकारी भूमि या फिर किसी दूसरे की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा दिलवा देते थे। शिकायत के आधार पर रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तीसरा मामले में प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर 13 लाख की धोखाधड़ी मामले में पटेलनगर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।

मकान दिलाने और प्रापर्टी मे निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर एक महिला से 13 लाख की धोखाधड़ी की गई है। रकम वापस मांगने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिला की शिकायत पर पटेलनगर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ओएनजीसी कालोनी कौलागढ़ की रहने वाली बीना देवी ने पटेलनगर पुलिस को शिकायत दी है। बीना देवी ने पुलिस को बताया कि उसने क्लासीफाइड मे एक विज्ञापन देखा जो कि कनक यूके निधि लिमिटेड का था। यह विज्ञापन प्रॉपट्री से सम्बन्धित था। वह पति के साथ 15 जून 2023 को मुजाहिद खान से मिलने गई। मुजाहिद ने मकान के लिए कुछ समय रुकने के लिए कहा। अगले दिन मुजाहिद खान ने फोन कर आने को कहा। मुजाहिद खान ने उनसे रुपए इन्वेस्ट करने को कहा, जिसके बदले जमा की गई रकम का ढाई प्रतिशत प्रतिमाह उनके खाते में जमा करने की बात कही। मुजाहिद खान के कहने पर उसने 13 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। कम्पनी के मुख्य डारेक्टर दीपक कालरा निवासी कोर्ट रोड अहमद बाग सहारनपुर उत्तर प्रदेश है। इसके बदले दोनों ने उसे एक जमीन का एग्रीमेन्ट भी किया जो मौजा कांवली मे थी। वह भी ऑनलाइन चेक करने पर नहीं मिली। दो महीने तक आरोपितों ने उसे रकम दी, परन्तु इसके बाद ऑफिस ही बन्द कर दिया और फोन उठाना भी बन्द कर दिया। बाद मे रकम लौटाने से इनकार कर जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।