देहरादून। राजधानी देहरादून के मालदेवता स्थित राजकीय मालदेवता डिग्री कॉलेज देहरादून में गुरुवार को नए छात्र संगठन “जय हो छात्र संगठन” का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष अरूण चौहान एवं सचिव पद पर अनुराग बिष्ट एवं दीपक रावत चुने गए।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष अरूण चौहान ने कहा कि मुख्य राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठन छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में रूचि नहीं ले रहे हैं। जिससे कई स्टूडेंट्स को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए मालदेवता डिग्री कॉलेज से जुड़े सक्रिय स्टूडेंट्स ने जय हो छात्र संगठन का गठन किया है। जिसका प्रथम अध्यक्ष बनाने पर वह सभी स्टूडेंट्स का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह स्टूडेंट्स को होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।
सचिव अनुराग बिष्ट एवं दीपक रावत ने कहा कि कालेज की हम सभी छात्र छात्राओं के लिए बड़ा हर्ष का विषय है की राजकीय महाविद्याल मालदेवता में छात्र एवं अंत्योदय हितैषी छात्र संगठन “जय हो छात्र संगठन” की आज नींव रखी गई है। जय हो संगठन के कार्यकर्ता आप सभी छात्र छात्राओं को पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाते हैं । हम राजकीय महाविद्यालय रायपुर में छात्रों के सुनहरे भविष्य की रचना के लिए एक स्वर्णिम अध्याय लिखने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि “जय हो छात्र संगठन” के साथ जुड़ कर इस नव क्रांति के सहयोगी बनकर महाविद्यालय की दशा दिशा भौतिक व शैक्षिक व्यवस्था को सुधारने में सहयोगी बनें।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी
अध्यक्ष अरूण चौहान
उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार
सचिव अनुराग बिष्ट
दीपक रावत
विनय सकलानी
कोषाध्यक्ष अमित पुंडीर
सुजीत चौहान
सह सचिव अभिषेक नेगी
पंकज बिष्ट चुने गए।


इस अवसर पर गौरव रमोला, अजीत पुंडीर, रणजीत कोहली, मीना जोशी, हिमांशु भण्डारी, कुलदीप पंवार, आदित्य कंडारी, अंकुश चौहान, मनीष रावत, अजय रावत, सचिन पंवार, अनीश पंवार, आदित्य चौहान, रोहित पंवार, अंशुल चौहान, संदीप पंवार, ज्योति पाल, शिया राणा, नेहा ज्वाडी समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।









