देहरादून। सहस्त्रधारा रोड आईटी पार्क स्थित रामलीला ग्राउंड में श्री क्षेत्रिय सांस्कृतिक रामकला एवं समाज कल्याण समिति (रजि) देहरादून द्वारा आयोजित तीसवे रामलीला महोत्सव में केवट लीला दशरथ मरण भारत संताप की लीला का मंचन किया गया। जिसे देखकर उपस्थित भक्तजन मंत्र मुग्ध हो गए। पात्रों द्वारा शानदार रोल निभाने की हर कोई प्रशंसा करता दिखा। इस मौके पर समिति द्वारा श्री समीर पुंडीर (पूर्व प्रधान) चालंग श्री महेंद्र पुंडीर, संजय शर्मा (नानू भाई) कृष्णा पन्त एवं प्रशांत डबराल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष अभय कुकरेती, सचिव नवीन उनियाल, उप सचिव कमल किशोर पंत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर पंत, अंशुल शर्मा, डारेक्टर सुरेश धीमान, वीर सिंह ठाकुर, सुनील उनियाल, संजीव डोभाल, श्रीमती कुसुम पंंत ने संचालन किया। पूर्व प्रधान गुजराङा दीपक फरासी, सोरन सिंह ठाकुर पिंटू, परवीन उनियाल, विश्वास कुकरेती, अभिलाष शर्मा, प्रवीण फरासी, सोनू, संजीव फरासी, जेपी जोशी, अवनीश कोठारी जोंटी, विश्वास कुकरेती, हिमांशु फरासी, हिमांशु नेगी, मनोज पंत, मनोज नेगी, विनोद पंत, विनोद कुमार समेत बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।