ED ने राजधानी में करोड़ों की संपत्ति जब्त की

60

अस्तित्व टाइम्स

आरोपी हेमंत शर्मा ने बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर हड़प लिए थे करोड़ों रुपए

देहरादून। बिटकॉइन में निवेश का झांसा देकर देहरादून, प्रदेश के अन्य जिलों और देशभर के नागरिकों को चूना लगाने वाले हेमंत शर्मा पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कस दिया है। ईडी की देहरादून शाखा ने बिटकॉइन स्कैम के मुख्य आरोपी राजपुर रोड निवासी हेमंत शर्मा की 4.56 करोड़ रुपए की संपत्ति को अनंनतिम रूप से जब्त (अटैच) कर लिया है।

ईडी के सूत्रों के अनुसार बिटकॉइन स्कैम के मामले में वर्ष 2022 में राजपुर थाने और ऊधमसिंहनगर में दिनेशपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। करोड़ों रुपए के स्कैम को देखते हुए ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी राजपुर रोड निवासी हेमंत शर्मा ने बिटकॉइन में निवेश कर रकम कई गुना करने का झांसा दिया और विभिन्न व्यक्तियों से करोड़ों रुपए प्राप्त कर हड़प लिए।

आरोपी हेमंत ने नागरिकों को झांसे में लेने के लिए बताया कि BTCFUND.in वेबसाइट पर निवेश करवाया। निवेश करने वाले व्यक्तियों को लालच दिया की इस कंपनी से विदेशी नागरिक भी जुड़े हैं। उसने उत्तराखंड ही नहीं, देशभर के नागरिकों को झांसे में लिया और उनकी रकम हड़प कर ली। ईडी ने आगे की जांच में पता लगाया कि हेमंत ने धोखाधड़ी से जो रकम हासिल की, उससे चार अलग अलग अचल संपत्ति खरीदी।

ईडी ने इन सभी को अटैच कर लिया है। साथ ही बैंक में जमा रकम को भी फ्रीज किया गया। मामले में जांच गतिमान है और ईडी मुख्य आरोपित समेत सह आरोपितों पर अभी और शिकंजा कसेगी। इस कार्रवाई के बाद क्रिप्टो करेंसी के अन्य बड़े फर्जीवाड़े में भी सख्त कार्रवाई की उम्मीद बढ़ गई है।